द डार्क तंत्र - 2

  • 10.9k
  • 4
  • 5.4k

योनिनिशा - 2" कब से ऐसा हो रहा है ? " पंडित दयाराम महाराज ने प्रश्न किया । उम्र 60 से ऊपर हो चुका है लेकिन फिर भी उनका बलिष्ट शरीर ऐसा नहीं दिखता । उनके दोनों आंखों में इस वक्त शांत कौतूहल है । चेहरे पर योग साधक जैसी उज्वलता केवल किसी कारणवश पंडित महाराज का नाक थोड़ा सा सिकुड़ा हुआ है । शायद कोई दुर्गंध उन्हें क्रमशः मिल रही थी पर किसी को बता नहीं रहे थे । " लगभग 15 दिन हुआ । " आराध्या ने सिर झुका