Premier Amour - 9

  • 4.1k
  • 1.3k

अभीरी ने जरूरत का सामान लिया और अदिति के रूम की तरफ आने लगी ,,,,तभी उसे सामने से सौरभ आता हुआ दिखाई दिया,,,,,। सौरभ :-भाभी माँ आप गई नही,,,? अभीरी :-हाँ वो अबीर को कुछ कम याद आ गया था। इसलिए वो बाहर गया है। बस जा ही रही हूं सौरभ :-ओह्ह,,,, सौरभ एक कदम आगे बढ़ा ही था कि अचानक वह रुक गया। सौरभ :-भाभी माँ चॉकलेट्स कहां है,,,,,?? ,,,,अभीरी को याद आया कि चॉकलेट्स तो उसने किचन में ही छोड़ दी। सौरभ ने देखा कि अभीरी कोई जवाब नही दे रही है