रात - 2

  • 13.8k
  • 6k

भाग 1 में आपने देखा की स्नेहने एक सपना देखा, जिसमे वो रवि को वेलेंटाइन डे पर मिल रही थी। वहा किसी शेतानी शक्तिने उनको जुदा करने की कोशिश की। स्नेहा कॉलेज गईं। वहा प्रोफेसर शिवने बताया कि एक प्रॉजेक्ट बनाने के लिए सबको तीन महीने के लिए स्वर्णापुर नाम के एक गांव में जाना होगा।