ये उन दिनों की बात है - 20

  • 5.6k
  • 1.9k

तभी सामने से आ रहे सागर से टकरा गई थी मैं | ये दूसरी बार था जब सागर से फिर से टकराई थी मैं | और वो हमारी पहली टक्कर पिक्चर की तरह फिर से मेरे सामने आ गई | आई एम सॉरी |इट्स ओके नो प्रॉब्लम, सागर मुस्कराया | एक्चुअली, हम सब ट्रिप पर आये हैं, उसने बताया | एंड यू ? हम भी ट्रिप पर ही आये है यहाँ | कृतिका और राज हाथों में हाथ डाले हमारी ही तरफ ही आ रहे थे | सागर और दिव्या को एक साथ देखकर कृतिका चौंकी | ये लड़का कौन है, जो दिव्या