कारण

(5.3k)
  • 4.2k
  • 2
  • 1.2k

"निलेश!? शादी को केवल दो महीने बाकी हैं, और आज तुम मुझे सगाई तोड़ने के लिए कह रहे हो? और वो भी बिना कोई कारण बताए?"निलेश सायशा की ओर पीठ करके खड़ा हुआ था, मानो उसे सायशा की आंखों में देखना गवारा न हो।"मुझे कारण देने की आवश्यकता नहीं है।"सायशा जाकर निलेश के सामने खड़ी हो गई। उसकी आँखों में आंसू थे, लेकिन फिर भी उसने अपने दुःख और शिकायत को छिपाने की कोशिश नहीं की और दर्द भरी आवाज़ में पूछा,"क्या तुम्हें नहीं लगता, तीन साल के रिश्ते के बाद, कम से कम मैं एक खुलासे की हकदार हूं?"निलेश