तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 10

(17)
  • 11.8k
  • 1
  • 4.9k

हिमालय की ओर - 4तांत्रिक बाबा ने फिर बताना शुरू किया ....... " इसके बाद लगभग 21 दिन बीत गया I दिन बीतने के साथ - साथ वातावरण में ठंडी और भी बढ़ गया था I इतने दिन ठंड के कपड़े ज्यादा नहीं पहनने पड़े थे लेकिन अब घर से लाए मोठे ऊनी पोशाक को पहनना पड़ा I वह बूढ़ा आदमी अब लगभग ठीक ही हो गए है I यही कुछ 10 दिन पहले उन्हें चलने में दिक्कत हो रहा था लेकिन अब वो स्वाभाविक हैं I हाथ पैरों में उखड़े नाखून