तोहफा

(13)
  • 8.2k
  • 1
  • 1.9k

बाते करे तोहफे की तो हम कुछ तोहफे याद के लिए तो कुछ रिवाज समझकर देते है ! पुराने ज़माने में जहा सिर्फ शादियों और जनम दिन की पार्टियों में गिफ्ट देने का कल्चर था, आजकल गृहप्रवेश से लेकर सगाई और फर्स्ट मीट से लेकर फेयरवेल मीट तक गिफ्ट्स का रिवाज़ है. राखी पर बहन को , करवाचौथ पर बीवी को और त्योहार पर बच्चो को तोहफे बड़े अच्छे लगते हैं।ऐसे तो तोहफे खास मौकों पर दिए जाते है पर मेरा ये मानना है किसी भी दिन को खास बना दीजिए बस एक प्यारा सा तोहफा दे कर। यह कहानी