इन्तजार एक हद तक - 3 - (महामारी)

  • 8.9k
  • 2.9k

पुरे घर में रमेश ने सबको ढुंढ लिया पर कोई ना मिला।फिर वो रोने लगा कि सब के सब कहा गए? मैं क्यों नहीं देख पा रहा हूं।रमेश अपने कमरे में पहुंच गया जहां पर उसने देखा कि एक दिवाल पर पुरे परिवार की फोटो लगी थी उसे उठा लिया और बैग में रख कर बाहर की तरफ निकल गया।देखा कि बाहर दूर दूर तक कोई भी नहीं था वो दौड़ने लगा जितना भी शरीर में दम था वो दौड़ता गया और उसे अम्मा की कहीं हुई बात याद आ रही थी।किसी भी तरह वो स्टेशन तक पहुंचना चाहता था।हांफते