पेहली मुलाकात - 2

  • 8.1k
  • 2.9k

Part 2 ? मंडप में शादी की विधि शुरू हो गई थी और हम अबभी अपनी शरारतों में लगे हुऐ थे तभी पीछे से किसी की आवाज़ आई चलो सब बारातीओ को खाना खाने के लिए बूला रहे है इतने में वो जनाब... अरे वही रेड शर्ट और ब्लैक जीन्स वाले जनाब वहा से कहीं गायब हो गए थेहम सब सहेलिया पहोंची खाने के काउंटर की और मेने सोचा सवेरे बस में तो साथ नही थे यहा मंडप में मिले तो शायद लड़की वालों की तरफ से होंगे फ़िर तो यही कही मिल जाएंगे ये सोचकर मेने वापस अपनी नज़र इधर