तांत्रिक रुद्रनाथ अघोरी - 3

(20)
  • 19k
  • 1
  • 11k

देवाधिदेव का खेल - 1उस समय रात के लगभग 9 बज रहे थे I अभय तांत्रिक अपने आश्रम के बाहर खाली स्थान पर बैठकर यज्ञ के आग में घी डाल रहे थे I उनके सामने आकर दयाराम गुप्ता हाथ जोड़कर बैठ गए I यज्ञ समाप्त होने के बाद तांत्रिक ने उस आदमी के तरफ देखते ही , दयाराम ने नमस्कार करके अपने बात को शुरू किया - " बाबा आप ही एकमात्र सहारा हो I वह मेरा सबसे बड़ा शत्रु है I उसका जब तक कुछ बुरा नहीं होगा तब तक मैं