मेरी नजर से देखो - भाग 1 - आरक्षण सपनो की अपंगता

  • 10.6k
  • 1
  • 2.5k

मेरी नजर से देखो - भाग 1 - आरक्षण - सपनो की अपंगता ----------------------------------------------------------------- मै एक नवीन लेखक अपनी इन लघु कहानियों से एक समाज की भिन्न - २ समस्याओ से ग्रस्त छवि को दिखाने का प्रयत्न करूँगा। मै हर समस्या के मध्य रह व मुझसे जूडे अनुभवो की भ्रांतियो को अपने लेख के माध्यम से आप तक प्रस्तुत करने को प्रयत्नशील रहूँगा। - ----------------------------------------------------------------