शिकायत ----A Chat Story

(19)
  • 7.5k
  • 1
  • 1.6k

रात 10.45 बजेरोहन- हेलो प्रिया, कैसी हों ? प्रिया- अच्छी हूँ, आज इतने महीनों बाद कैसे याद किया ।रोहन - याद तो उन्हें किया जाता हैं, जिन्हें हम भूल जाते हैं ।प्रिया- तुम अब भी वैसे ही हों, बिलकुल नहीं बदले ।रोहन- कभी तुम्हें मैं ऐसे ही पसंद था, याद है या भूल गई ?प्रिया- 'कभी', past tense! । ?रोहन- चलो, प्रेजेंट की बात कर लेते हैं । मैं तुमसे मिलना चाह रहा था ।प्रिया -- क्यों ? कोई ख़ास वज़ह ?रोहन-- दोस्तों से मिलने के लिए किसी वज़ह की ज़रूरत होती है?प्रिया - सुनकर अच्छा लगा कि हम फ़िर से