प्रेम का उदय

  • 8.2k
  • 1.9k

पत्नी उदास बैठी है. मन ही मन कुढ़ रही है और अपने पति पर गुस्सा कर रही है. गलती उसी की है, जो एक शायर और लेखक से प्रेम विवाह कर ली हैक्या जरूरत थीउस को इतनी ज्यादा आशा रखने की अपने पति से?आज उसका जन्मदिन है. सारे मेहमान आकर चले गए. सब उसके पति के बारे में पूछ रहे थे और वह बेचारी क्या जवाब देती?कैसे मेहमानों से कहती की उसके शायर पति अभी तक मुशायरा से लौटे नहीं है. मेहमान क्या सोचते?आ जाए लौटकर घर पर,तब उनकी तबीयत ठीक करती हूँ. इतना सोचकर पत्नी गुस्से से अपने