भूतिया किला

  • 11.8k
  • 2
  • 3.1k

एक सुखा दूर दूर तक फैला हुआ रण क्षेत्र था। वहा पर पानी तो क्या लेकिन दूर दूर तक कोई पैड भी नहीं था। उस रण में लोग गुमने जाते थे। लेकिन पानी खाना आदि की व्यवस्था कर के वहा पर उंटो से सफर की जाती थी. वैसे ही एक कबीला उस रण में गुमने के लिए गए । वो वेरान किले और वेरान रण में गुम रहे थे। और उनकी नजर एक दूसरे कबीला पर पड़ी। वो लोग एक किले की ओर जा रहे थे। जब दोनो कबीले एक