इतना आसान भी नहीं होता है एक लड़का होना

(5.3k)
  • 37k
  • 2
  • 22k

अगर हम बात करें आजकल के जमाने की तो हर क्षेत्र में लड़कियां आगे हैं और हर कोई लड़कियों को ही समझदार होशियार और चालाक समझ रहा है सभी को बस यही लगता है कि सिर्फ लड़कियां ही संघर्ष कर रही है हालांकि बात सच है कि आजकल की लड़कियां किसी लड़के से कम नहीं हैं आजकल की लड़कियां हर एक क्षेत्र में लड़कों की बराबरी और उनकी टक्कर के साथ काम कर रही है, पर इस बीच लड़कों के संघर्ष पर ध्यान नहीं जा रहा, बस उसी को समर्पित मैंने एक कविता लिखी है जो मैं आपके साथ बांटना