मेरे शब्द मेरी पहचान - 4

(18)
  • 11k
  • 4
  • 3.3k

---- एक बीज भी कभी पेड़ होगा ----रख सबर एक एसा भी समा होगा जो तेरी काबिलियत का गवाह होगा ना दे तू ध्यान उन तानों पर जो दुनिया द्वारा बेवजह होगा समय खुद देगा तेरी कला का प्रमाण जब उस समय का आवाहन होगा और ये ताना क्षणो में ही हवा होगा रख सबर एक एसा भी समा होगा।सब कुछ होगा साकार जब खुद के भीतर हौंसला होगा ना करना कभी खुद पर घमंड वरना तेरे अहंकार में ज़रूर एक दिन छेद होगा और याद रखना मेरी ईस बात को की एक बीज भी कभी पेड़ होगा एक बीज भी कभी पेड़ होगा।।रख सबर एक एसा भी समा होगा जो तेरी काबिलियत का