मुझे आजाद कर दो

  • 6.1k
  • 1.7k

वेंटिलेटर पर पड़ी वह बार-बार एक ही बात बोले जा रही है"मैं मर जाना चाहती हूं,प्लीज मुझे मर जाने दो।"जिंदगी और मौत के बीच झूलती उस लड़की को जिंदगी से इस कदर नफरत हो गयी है कि अपने हाथों से ऑक्सीजन मास्क,तमाम नलियां नोचने की कोशिश कर रही है।नर्सें उसके दोनों हाथ पकड़ उसे काबू में लाने की कोशिश में बार-बार असफल हो जा रही हैं।लाइफ सपोर्ट सिस्टम पे यह जो लड़की आज मौत की दुआयें मांग रही है 3 दिन पहले तक ऐसी नही थी।वह तो हमेशा हंसने-मुस्कराने वाली लड़की थी।कालेज का पहला साल और उम्र बमुश्किल 19 वर्ष।खूबसूरती