श्री गाली कथा

  • 5k
  • 1.5k

"श्री गाली कथा " कभी कभी मै इस सोच में पड़ जाता हूँ की आखिरकार गालियों का उद्भव कब और कहाँ हुआ होगा ?कौन होगा वह वयक्ति , जिसने सबसे पहले गाली दी होगी? अपनी इस जिज्ञासा को शांत करने हेतु मैंने गूगल बाबा की शरण ली तो वह से पता चला की जनाब, गालियाँ तो ज़माने से दी जा रही है । कुछ श्लोको का भी उल्लेख किया गया था। कुल मिला कर या ज्ञात हुआ की यह कला तो सदियों पुरानी है । मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि गालियों का प्रभाव और महत्व, उनको देने वाले की आवाज