मरजावां - 1

  • 5k
  • 1.5k

नमस्कार मेरा नाम हर्षुल शर्मा है।मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक बहुत ही अनोखी कहानी-मरजावां। ★★★एपिसोड 1★★★ [इस कहानी की शुरुआत होती है दिल्ली के मल्होत्रा मेंशन से। मल्होत्रा मेंशन में सविता मल्होत्रा नाम की महिला दिखाई देती है जिसका ये घर है।] सविता: अरे सब लोग कहां हैं?मन्दिर जाने के लिए देर हो रही है। आदित्य: ताई जी मैं तो यहां हूँ।बाकी सब का मुझे पता नहीं। (आदित्य सविता का भतीजा मतलब उसके देवर का बेटा है) सविता: पर तुम्हारी माँ के बारे में तो पता होगा तुम्हें?कहाँ है कविता? आदित्य: हाँ वो पता है।कविता तैयार हो रही