बस खुद पर भरोसा करने की देर है

  • 7.1k
  • 1
  • 1.9k

यूं ही कह देते हैं कई लोग की तुझमे कोई खास बात नहीं। हर लड़की , हर इन्सान खास नहीं होता। अब उन्हे कौन समझाए की हर इन्सान अपने आप में बहुत खास होता है। समझने वालों, देखने वालों को वो खासियत दिख ही जाती है और कुछ देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। अगर कोई तुम्हे समझ नहीं पा रहा तो निराश ना होना। तुम एक हीरा हो और हीरे की परख हर कोई नहीं सिर्फ एक जौहरी ही कर सकता है। जिंदगी में समझाने वाले तो कई मिलते हैं मगर समझने वालों की कमी खलती है। तुम शिकायत