नौकरानी की बेटी - 13

(20)
  • 13.1k
  • 1
  • 6k

आनंदी भी बहुत खुश थी क्योंकि उसके सपने पूरे हो रहे थे। और अब आगे।।लंदन ब्रिज पर आज आनंदी की पार्टी थी और पार्टी रीतू ने रखीं थीं। रीतू ने अपने आफिस के दोस्तों को बुलाया था और आनंदी के स्कूल और कोचिंग क्लास के सहेलियां आई थी।सब बहुत मज़ा कर रहे थे।उधर अनु ने आनंदी का विडियो रिकॉर्डिंग देखा तो आश्चर्य हो गई राजू और अमर बहुत ही खुश हुएं और सबने आनंदी को फोन पर बधाई दी।लंदन में सब एक साथ डांस भी कर रहे थे। फिर आनंदी के स्कूल के हेड सर,मिस मैरी को भी बुलाया गया