भावना घर छोड़कर गयी तो गयी साथ मे तलाक़ के वो पेपर्स भी ले गयी जो मैंने उसे डराने धमकाने के लिए बनवाये थे। उस दिन जब उसका पहला पत्र आया था, और उसमे भावना ने तलाक के पेपर्स का उल्लेख किया तो मैं दंग रह गया..! हां एक दो बार भावना ने फ़ोन पर जरूर उसने ये बात कही थी। पर वो हर बात में ही तलाक़ की धमकी देने वाली है ये तो कल्पना से भी परे था मेरे लिए। मैंने आज निश्चय किया था ऑफिस का काम निपटा कर अपने साले साहब रवि को कॉल करूँगा। ऑफिस