चाय की खुशबू

  • 9.2k
  • 2
  • 1.8k

चाय की खुशबू से ही चाय के जायके का पता लग जाता है। सुबह होते ही चाय की तलब महसूस होती है। आलस आती है थोड़ी देर बाद बनाऊंगी चाय। मगर चाय तो चाय है। वो भी अदरख वाली चाय जिसके जायके का अपना अनोखा ही अंदाज होता है। चाय की चुस्की लेते ही दिमाग दुरुस्त होने लगता है , चाय पीते हुए किसी की भी बातें सुनने की इच्छा नहीं होती है। सचमुच अदरख वाली चाय पीने के बाद दूसरी चाय पीने को मन नहीं करता है। ऐसा महसूस होता है , अदरख वाली चाय की खुशबू चली जाएगी।जब