फाँसी के बाद - 19

(11)
  • 14.5k
  • 7.7k

(19) वापसी पर ब्लैकी को हमीद ने वहीँ पाया जहां छोड़ गया था । उसके पूछने पर ब्लैकी ने कहा । “इस इमारत के एक कमरे में इस समय सुहराब जी और प्रकाश सहित छ आदमी है और कुछ संधियों पर बहस हो रही है ।” “कोई औरत भी है ?” – हमीद ने पूछा । “जी नहीं ।” “”वह सब यहाँ कैसे आये है ?” “एक ही गाड़ी पर आये है जो बाहर खड़ी है और कदाचित हमारे यहाँ पहुंचने से पहले ही से मौजूद है । आपके कारण मैं चला आया वर्ना उनकी पूरी बात सुनता ।” हमीद