जब ही मेट मौसी

  • 5.7k
  • 1
  • 1.4k

कहानी - जब ही मेट मौसी प्रकृति की लीला भी कभी समझ से परे होती है . एक ही माँ के गर्भ से एक ही समय जन्मे जुड़वाँ संतानों में कितनी विभिन्नता होती है . गौरी और काजल जुड़वाँ बहनें थीं .दोनों में कोई समानता नहीं थी . गौरी सुन्दर गोरे रंग की थी और काजल साधारण काले रंग की .काजल गौरी से मात्र पंद्रह मिनट बड़ी थी .शक्ल सूरत से काजल अपने पिता पर गयी थी .उसके पिता रमेश एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे . उस समय शिक्षक का वेतन भी अच्छा नहीं होता