वो अनकही बातें - भाग - 3

  • 21k
  • 1
  • 11k

शालू ने खिड़की के पास जाकर देखा तो बारिश रुक गई थी। तभी शालू बोली मुझे जाना होगा । समीर ने कहा हां ठीक है मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं।शालू ने कहा नहीं उसकी जरूरत नहीं है। समीर ने कहा अपना घर भी नहीं दिखाना चाहती हो ना। क्या चाहती हो तुम? मैं बार-बार परेशान नहीं करुंगा । तुम्हारे पति से मिलना था बस।।शालू ने कहा,वो यहां नहीं है।समीर ने कहा अच्छा, फिर मन में बोला शालू कितना झूठ बोलोगी? कितनी बदल गई हो ? शालू ने पूछा कुछ कहा क्या? समीर ने कहा कि कहना तो तुम्हें था।"वह अनकही सी बातें।" जो