शुभि (8)

  • 6k
  • 1
  • 2.4k

शुभि (8) दादी जी..दादी जी..बाहर से आवाज़ आ रही थी शुभि ने बाहर जाकर देखा तो सुभाष भैया दरवाज़े पर खड़े थे ।भैया के पास ही इंद्रेश भैया खड़े थे उन्होंने बताया कि वह दादी जी को बुलाने आये हैं । इंद्रेश भैया शुभि के घर से थोड़ी दूरी पर रहते थे,दादी जी उनके पिताजी की चाची थी ।उनके यहाँ कोई भी उत्सव होता तो वह दादी जी को लेने आते और सभी रस्में उनसे पूछ कर की जातीं। उनकी दीदी की शादी पर आज रस्मों की शुरुआत होनी थी। शुभि