अप्रैल-फूल...( ए चैट-स्टोरी )

  • 6.2k
  • 1.2k

शैली - हैलो ! डॉक्टर स्मिता ! डॉक्टर - जी बताइए शैली जी,कैसी हैं आप ? शैली - बहुत बुरी ! डॉक्टर - देखिए शैली जी आप मुझपर पूरी तरह से भरोसा कर सकती हैं और बेफिक्र होकर आप अपने दिल की बात मुझसे कह सकती हैं ! शैली - तो क्या आप मेरी दोस्त जैसी ही हैं ? डॉक्टर - शैली, दोस्त जैसी ही क्यों ? मैं तुम्हारी दोस्त ही हूँ ! शैली ( सिसकियाँ भरते हुए) - मैं मर जाना चाहती हूँ मैम,मुझे अब और नहीं मर-मरकर जीना इस दुनिया में मैम ! नहीं जीना ! डॉक्टर -