वो अनकही बातें - भाग - 2

(13)
  • 20.3k
  • 1
  • 13.1k

शालू ने कहा चलों छोड़ो।समीर ने कहा मैंने तो सब कुछ छोड़ दिया था। शालू ने तुरंत जमाही लेने लगी और सोने का नाटक किया और कहा, मुझे नींद आ रही है।समीर ने हंस कर कहा साफ झूठ बोल रही हो पता चल रहा है। किस से भाग रही हो ? खुद से ? मुझसे दूर चली गई थी पर किस्मत का खेल देखो। एक बात बताओ क्या सच में तुमने शादी कर ली है? शालू ने कहा समीर अब क्या फायदा इन बातों का।समीर ने कहा,ओ के गुड नाईट।समीर उठकर ऊपर चला गया। शालू रोते हुए रुम में चली गई। शालू पलंग पर