1--मापदण्डकिसी के घर मौत होने पर शमसान जाकर घर लौटके आने पर पत्नी घर के बाहर ही पानी की बाल्टी रख देेती।नहाने के बाद हीी घर मे प्रवेश करने देेती थी।हार्ट अटेक की वजह से माँ कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी।मुझे और पत्नी को बारी बारी से अस्पताल में रहना पड़ता था।अस्पताल में रोज एक दो मरीज मर जाते।घण्टो बेड पर लाश पड़ी रहती।हम भी वंहा मौजूद रहते।घर आने पर पत्नी कभी नही कहती थी,"नहाकर घर मे आना।"2--बेसहाराबेटा बुढ़ापे का सहारा होता है।उन्होंने अपने इकलौते बेटे की परवरिश और पढ़ाई में कोई कसर नही रखी थी।इसी का