उस महल की सरगोशियाँ - 2

  • 5.7k
  • 1
  • 2.2k

एपीसोड – 2 ऐसा भी कभी सुना है जो कि महाराष्ट्र के मनमाड के पास के गाँव कवलाना में हुआ था ? इस गाँव में अचानक गायकवाड़ राज्य के पुलिस वाले आ गये घर घर जाकर पूछताछ करने लगे थे कि काशीराव गायकवाड़ का घर कौन सा है ?काशीराव के द्वार खोलते ही एक सिपाही ने पूछा था, "आपके कितने बेटे हैं ?" काशीराव ने डरते हुये उत्तर दिया था, "त -त -त तीन बेटे हैं । " "आप उन तीनों को लेकर बड़ौदा चलिये, वहाँ की राजमाता ने आपको बुलवाया है। " "राजमाता को मुझसे क्या काम है ?"