उस महल की सरगोशियाँ - 1

  • 7.1k
  • 1
  • 3.1k

एपीसोड - 1 उस छोटी क्यूट सी सफ़ेद फ़िएट कार का दरवाज़ा खोलते हुये मीना देवी की बगल में बैठते हुये उसे रोमांच हो आया था। ये किसी राजपूती रजवाड़े की भूतपूर्व राजकुमारी एक लोकल चैनल की पी आर ओ थी। देल्ही दूरदर्शन कम था जो शहर में ये दूसरा चैनल खुल गया था। उसने बहुत उत्सुकता से पूछा था, ", "आप टी वी चैनल में एज़ अ पी आर ओ क्या काम करतीं हैं ?" "मुर्गे फँसाने का। "कहकर वह खिलखिला पड़ी थी। वह हैरान थी, "मुर्गे फँसाने का ? ये क्या बात हुई ?" "मेरा मतलब है कि