सजा किसे मिली

  • 5.6k
  • 1.5k

सजा किसे मिली ..अल्पना की आँखें खुलीं तो खुद को अस्पताल के बेड पर पाया । माँ फौरन उस के पास आ कर बोलीं, ‘‘कैसी है, बेटी ? इतनी बड़ी बात तूने हमसे छिपाई… । मैं मानती हूँ कि अच्छी परवरिश न कर पाने के कारण तू अपने माता-पिता को दोषी मानती है पर हैं तो हम तेरे माता -पिता ही…। तुझे दुखी देख कर भला हम खुश कैसे रह सकते हैं…?’’‘‘प्लीज, आप इन से ज्यादा बातें मत कीजिए…. इन्हें आराम की सख्त जरूरत है ।’ उसी समय राउंड पर आई डाक्टर ने मरीज से बातें करते देख कर कहा