शापित कब्रिस्तान

(20)
  • 26.6k
  • 7k

ये बात तब की है जब पियूष लगभग 12 साल का रहा होगा, वो अक्सर अपनी नानी के घर जाना पसंद करता था... उसकी नानी का घर उसके घर से यही कुछ बीस मिनट की दूरी पर था.....उस दिन पाता नहीं पियूष को क्या सनक चढ़ी वो सुबह उठते ही मेरे पीछे पड़ गया....""माँ मुझे नानी के घर जाना है, नानी के घर जाना है कहकर"" मेरा सर खा लिया फ़िर मैंने भी हारकर इसे जाने के लिए कह ही दिया। फ़िर क्या जनाब तुरंत जाने के लिए तैयार हो गए....फटाफट अपना बैग लिया और मुझ से कह कर निकला कि- "मा