सम्मान

  • 5.4k
  • 1.3k

नरेश अपने माँ बाप का इकलौता लड़का था और शायद गांव में अकेला जो दिल से खेती करना चाहता था । गांव के अन्य लड़के जो पढ़ लिख गए थे या तो मजबूरी में खेती करते थे या फिर खेती छोड़ चुके थे परंतु नरेश खेत के काम अपने हाथों से करके प्रसन्न होता था । स्वभाव से नरेश कम बोलने वाला था और शायद इसीलिए अधिकांश लोग पहली दृस्टि में इसे दम्भी समझने की गलती कर बैठते थे । वैसे कुछ लोग उसे मुँहफट भी कहा करते थे । शायद इसीलिए क्योंकि कम बोलता था और जब बोलता था तो