दरार (भाग-2)

  • 5.7k
  • 1.8k

कॉलेज के अंदर आते ही प्रतीक के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाती है और ना जाने किस सोच में डूब जाता है वो पता नहीं परंतु इसका कारण यही था कि प्रतीक जिसको प्यार करता था वो लड़की प्रतीक के सामने आ जाती है., और कहती है.,हेल्लो....प्रतीक कैसे हो तुम.????.प्रतीक आंखो मे आंखे डालकर कहता है., बहुत ही बढ़िया हूं।तुम कैसी हो?? ना मैसेज ना कॉल??., मुस्कुराते हुए प्रतीक काजल से कहता है।अब आप सोच रहे हो काजल कौन है.????.काजल वो है जिससे प्रतीक प्यार करता।काजल मुस्कुराते हुए कहती है अरे जाने दो ना कॉलेज की छुट्टियां