हैलो दोस्तों मेरा नाम गुरप्रीत सिंह है। आज मैं अपने दोस्त कमल की स्टोरी आपके साथ सांझा कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है। आपको स्टोरी का पहला भाग पसंद आया होगातो चलिए इस कहानी को आगे बढ़ाते है।कमल रुचिका को बहुत चाहने लगा था दोनो मे प्रेम प्रसंग काफ़ी भाड़ चुका था तभी कमल की जिंदगी मे एक नया मोड़ आता है।रुचिका बिना कुछ बताए कमल की जिंदगी से गायब हो जाती है।कमल उसको हजारों वाट्सअप मैसेज करता है।हजारों कॉल्स करता है।पर रुचिका न तो किसी मैसेज का जवाब देती है।न ही किसी कॉल्स का और तो और उसने कॉलेज आना भी बंद कर