360 डिग्री वाला प्रेम - 45 - अंतिम भाग

  • 5.8k
  • 1
  • 1.6k

४५. यही है जिंदगी अब तीन साल बाद! आरिणी आज होंडा कार कंपनी में मैनेजर डिजाइन की पोस्ट पर प्रमोट हो चुकी है. आरव अपनी लगन और आरिणी के साथ से फरीदाबाद की एस्कॉर्ट्स कंपनी में जॉइन्ट मैनेजर की पोस्ट संभाले हुए है. आरव का भी नई दिल्ली के ‘विमहंस’ चिकित्सा केंद्र में उपचार चल रहा है. अब वह लगभग सामान्य और बेहतर ढंग से अपने जीवन को जी पा रहा है, और मन के अनुसार काम कर पा रहा है. लगभग ढाई साल की अविका अवसर मिलने पर आरव-आरिणी के साथ ही उर्मिला और राजेश को भी अपनी तोतली