कुत्ते की मौत

  • 7.1k
  • 1.6k

कुत्ते की मौतताया : अरे ओ गंगाराम कहाँ भागे जा रहे हो।गंगाराम : ताया,वह अपने गंगू ने आत्महत्या कर ली हैं।ताया : तो भई गंगाराम उल्टी दिशा में काहे भागे जा रहे हो, गंगू का घर तो दूसरी तरफ है।गंगाराम : ताया, पुलिस को खबर करनी है।ताया : तो भई, पुलिस थाना भी इधर कहाँ है! वह भी तो दूसरी तरफ है! गंगाराम : ताया, तुम तो एकदम उल्लू हो।ताया : कैसे?गंगाराम : पुलिस थाने जाने से पहले गाँववालों को इकठा करेंगे, तभी तो पुलिस कुछ कार्यवाही करेगी न। ताया : ओह! अच्छा! अब समझा।गंगाराम : शुक्र है, समझ गए वरना मैं