गजल

  • 8.5k
  • 2k

गजल " इतने दिनों तक नाराज थे न. " " मतलब तुम जानती थी कि मेरा मूड ठीक नहीं है और तुम्हे लेकर मैं अपसेट हूँ. " " शुरू में तो इल्म नहीं था पर जब इतने दिनों तक तुमने कोई बात नहीं की, फोन भी नहीं उठाया तो मैं सोचने को मजबूर हो गयी कि हमारे बीच जरूर कुछ ऐसा हुआ है जो नहीं होना चाहिए था । मैं बहुत दिनों तक सोचती रही कि मैंने ऐसा क्या कह दिया है जिसने मेरे आदित्य को मुझसे नाराज कर दिया है । " " बाई दी वे किस नतीजे पर