इश्क़ - 9 - अंतिम भाग

(28)
  • 6.6k
  • 3
  • 2.9k

ये कहानी है आरोही और निक्षांत की मोहब्बत कीजिंदगी के हर बुरे दौर से गुजर कर भी दोनों अपनी मोहब्बत को निभाते हैकिस तरह बदलती दुनियाँ में भी दोनों एक दूसरे की प्रति समर्पित रहते हैआरोही की जिंदगी की खाली जगह कैसे निक्षांत के आने से पूरी हो जाती है और वो ज़रा जरा मोहब्बत मे डूब जाती हैPart-9पंचो की मनमानी शिकायत मिलने पर मामले की जांच करने आये थेउसको देख कर सबकी आँखे फटी की फटी रह गयीवो कोई और नहीं निक्षांत था। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज उसने BDO की नौकरी पा ली थी। झमुरे ने