छोटी चिन्ता /वही चिन्ता अतिक्रमण : एक राष्ट्रीय खेल हमारे देश में खेलों की गौरवशाली परम्परा है। गौरव यह है कि और हमारे में खेलों में भी खेल खेला जाता है बल्कि यहां जो कुछ भी होता है उसमें खेल ही खेला जाता है।" अतिक्रमण" इसे आम जनता की भाषा में इंकोचमेंट कहते हैं ,इस खेल में 2 टीमें खेलती हैं एक अतिक्रमण बढ़ाओ, दूसरी अतिक्रमण हटाओ। कमेंट्री में इन्हें बढाओ और हटाओ कहा जाएगा। इस खेल में कोई नियम नहीं होता, चाहे जितने खिलाड़ी खेलने चाहें, जितनी देर खेलें, चाहे, जहां खेलें; मकान के बाहर खेलें, दुकान के बाहर