साईकिल की चेन

  • 7.6k
  • 1
  • 2.7k

अजीत आज काफ़ी सालो बाद अपने शहर को लौटा था| घर पर मां- पिता से बात करते हुए उसे पता चला कि सुरभि अपने ससुराल से वापस अपने मायके आई है| सुरभि का जिक्र होते ही अजीत अपने स्कूल के दिनों के बारे में सोचने लगा| सुरभि और अजीत दोनों एक ही क्लास के स्टूडेंट थे मगर दोनों के स्कूल अलग अलग थे | अजीत सुरभि को बहुत पसंद करता था मगर कभी कह नहीं पाया| उसे पता था कि सुरभि स्कूल के लिए ९ बजे निकलती है और वो उससे थोड़ी देर पहले ही स्कूल के लिए अपनी साइकिल से