इश्क़ - 4

(20)
  • 5.7k
  • 1
  • 2.7k

"आरोही उठो बेटा तुम्हे स्कूल के लिए देर हो जायेगी""हाँ माँ बस उठ गयी आप खाना लगा दो"हे भगवान कितनी बार बोला है इस लड़की से रात को जल्दी सो जाया करे पर इसको तो पढाई से फुर्सत मिले तब तो सोयेकहते हुए जीवा अपने काम में लग जाती हैआरोही का आज नई स्कूल में पहला दिन हैपहले घर के पास स्कूल थी बस थोड़ा सा चल के स्कूल पहुँच जातेपर दसवी के बाद उसे नई स्कूल में दाखिला लेना पड़ाघर से स्कूल दूर थी तो जीवा ने आने जाने के लिए बस करवा दी थीइतने सालों मे आरोही जीवा