कैसा ये इश्क़ है - 1

  • 5.5k
  • 4
  • 2.2k

Season- 1 साल 2013 कॉलेज का लास्ट ईयर....जनवरी का महीना भीनी-भीनी ठंड सब हॉस्टल के कमरे में हीटर के सामने खामोशी से बैठ कर अपने हाथों को सकते हुऐ।सबके मन में एक अजीब सी बैचेनी थी आज, लेकिन वो एक दूसरे से बातें नही कर रहे बस शांत से बैठे मूर्तियों की तरह अपने मन के सवालों के जवाब ढूंढ रहे थे। जो उन सबके मन में उठ रहे थे,सवाल ये की आगे फाइनल सेमेस्टर आने वाले जो थे, इसके बाद उन सबकी मंजिल अलग-अलग थी। " पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे का सफर,जिसमे सबसे बड़ा सवाल दोस्तो से