अनचाहा रिश्ता - ( पुराना मेहमान ) 16

  • 9.2k
  • 4
  • 3.6k

जगह : एक आलीशान होटलमीरा अपनी जगह से उठी वाइन का भरा हुआ ग्लास उठाया, पास ही के टेबल पर बैठी रोमा के पास जाकर रुकी, वाइन का ग्लास टेबल पर रख पर्स मे से तीन लाख का चेक निकाला और रोमा को थमा दिया।मुस्कुराते हुए रोमा ने कहा, " ये किस लिए?" मीरा ने वाइन का ग्लास उसके सर पर उधेड़ दिया, " इस लिए!!! तुम्हारी एक लाख की ड्रेस और दो लाख प्लास्टिक सर्जरी के लिए क्योंकि इस के बाद तुम इन लोगो को अपना ये मुंह दिखा जो नहीं पावोगी।"रोमा ने अपना हाथ मीरा को थप्पड़ मारने के