अनैतिक - २२

  • 5.1k
  • 1
  • 1.9k

दिन की शिफ्ट होने के कारन मुझे सबेरे जल्दी उठना पड़ा, फटाफट नाश्ता कर मै अपने काम में लग गया. पापा भी घर का सामान लाने बाहर चले गये, माँ किचेन में थी तभी मुझे रीना का कॉल आया.. थैंक्स यार.. मैंने कहा क्यूँ? कल तूने जो किया, आज बात हुए थी माँ से उन्होंने बाते मुझे, कैसे तूने कशिश को हॉस्पिटल ले जाने में पापा की मदद की अच्छा तो अब हमारे दोस्ती में थैंक्स एंड सॉरी भी होने लगा ऐसी बात नहीं पर, पर अगर तू ना होता तो शायद पापा को कशिश को हॉस्पिटल