कोरोना - एक प्रेम कहानी - 10 - अंतिम भाग

(11)
  • 7.3k
  • 1
  • 2k

भाग-- 10 शेखर बाबू अभी हॉस्पिटल से फोन आया था लिली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह कुछ देर में घर आती ही होगी। कंचन दरवाजे के पीछे से ही शेखर कुमार को बताती है। हाँ कंचन लिली का कमरा साफ कर देना। उसके जरूरत का सामान उसके आने से पहले ही कमरे में रख दो। मेरी तरह डॉक्टर ने उसे भी सात दिन के सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा होगा इसीलिए। - शेखर कुमार अंदर से ही बोलते है। जी शेखर बाबू वैसे तो मैंने उसके जरूरत का सामान रख दिया है, लेकिन एक बार फिर से चेक