कोरोना नें सामान्य जीवन जी रहे लोगों के जीवन शैली को किसी न किसी रूप में प्रभावित जरूर किया है।कोरोना के डर की वजह से लोगो को बीच एक बार बढ़ी दूरी अब भी डर की वजह से लोगों के बीच बनी हुई है।कोरोना लाकडाउन नें लोगों को एक लंबे समय तक घरों में रहने के लिए विवश कर दिया ।घरों में लंबे समय तक कैद नें घरेलू हिंसा को काफी अधिक बढ़ावा दिया।23 मार्च से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा दर्ज आंकड़ों के अनुसार 239 महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार हुई है।तीन हफ्तों के इन आंकड़े से