कभी ना भूल पाने वाला सफर !

  • 5.4k
  • 1.6k

मैं अंकल को देख रही थी , अंकल काफी परेशान थे ,, देख कर लग रहा था अंकल को कुछ परेशानी हो रही है । मुझसे रहा नहीं गया और मैंने पूछ ही लिया , अंकल आप ठीक हैं ??? .... कोई जवाब नहीं आया ।थोड़ी ही दूर पहुंचे थे कि एक गड्ढा आया और ऑटो थोड़ा उछल गया । इस बार भी अंकल ने कुछ कहा नहीं बस ऑटो को एक तरफ साइड में रोक लिया ।अंकल नीचे झुके हुए थे और उन्हें देख ऐसा प्रतीत होता था मानो उन्हें बाईं तरफ पेट में बहुत दर्द था । उस समय अंकल